थाड के खर्च का भुगतान अमेरिका वहन करेगा, हम नहीं: द़ कोरिया

 दक्षिण कोरिया ने आज साफ किया कि देश में लगने वाली अमेरिकी मिसाइल प्रतिरोधी रक्षा प्रणाली थाड के खर्च का भुगतान अमेरिका को वहन करना है;

Update: 2017-04-28 11:51 GMT

सोल।  दक्षिण कोरिया ने आज साफ किया कि देश में लगने वाली अमेरिकी मिसाइल प्रतिरोधी रक्षा प्रणाली (टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस) थाड के खर्च का भुगतान अमेरिका को वहन करना है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “ इस मुद्दे पर हमारी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है । थाड प्रणाली को लगाने के लिये हमारी सरकार ने जमीन और दूसरी सुविधाएं मुहैया करायी है और थाड प्रणाली की तैनाती, संचालन और रखरखाव की लागत का खर्च अमेरिका को उठाना है।

” रक्षा मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया अमेरिका के राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि दक्षिण कोरिया थाड प्रणाली की लागत के खर्च का भुगतान करे, जिसकी लागत लगभग एक अरब डॉलर है।
 

Tags:    

Similar News