बच्चों का सर्वागीण विकास महिला कार्यकर्ताओं के हाथों सुरक्षित : कविता
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 5 फरवरी से 10 मार्च तक 40-40 की संख्या में आंगनबाड़ी के महिला कार्यकर्ताओ को मुख्यालय स्थित अलग-अलग भवन में 6 दिवसीय बाल संस्कार प्रषिक्षण दिया जा रहा हैं;
बेमेतरा। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 5 फरवरी से 10 मार्च तक 40-40 की संख्या में आंगनबाड़ी के महिला कार्यकर्ताओ को मुख्यालय स्थित अलग-अलग भवन में 6 दिवसीय बाल संस्कार प्रषिक्षण दिया जा रहा हैं।
जिसके आकस्मिक निरीक्षण के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू नगर के साहू छात्रावास एवं सामुदायिक भवन जाकर प्रषिक्षणरत कार्यकर्ताओ से सभी गतिविधियो की जानकारी ली गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले आंगवबाड़ी कार्यकर्ताओ से कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चो का सर्वांगीण विकास उन्ही के हाथों नियत हैं। जहां बच्चो को नई दिषा देने महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देती है। बच्चो की शारीरिक, बौद्धिक, बोली-भाषा, सकारात्मक व सृजनात्मक भाव विकास जैसे अहम बाते उन्ही के हाथो सुरक्षित हैं। जिसका प्रषिक्षण उन्हे मास्टर ट्ेनर्स के द्वारा दिया जा रहा है।
नवागढ़ व नांदघाट परियोजना तथा आसपास के गांव के आये हुये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने श्रीमति साहू को अपनी समस्याओ से अवगत कराते बताया कि टोहड़ी, भिलौनी, घुरसेना, डंगनिया स्थित आंगनबाड़ी भवन काफी जर्जर हो गया हैं जो किराये के मकान में संचालित हो रहा हैं। वहीं कार्यकर्ताओ ने वेतन वृद्धि के साथ मतदाता सूची में नाम जोड़ने-काटने, बीएलओ जैसे अनेक कार्य, करने की वजह से केन्द्र के बच्चों की पढ़ाई व देखरेख अवरोध होती है।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती साहू के साथ तहसील साहू संघ अध्यक्ष शत्रुहन साहू, रामाधार साहू तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सी.पी. शर्मा, पर्यवेक्षक श्रीमती कनकमणी पटेल, दुर्गेष नंदिनी, गरिमा गोस्वामी, श्रीमती खमिन मिश्रा, श्रीमती अनुराधा टंडन, वसुंधरा जोगी, रानू मिश्रा एवं अन्य शामिल थे।