भ्रष्टाचार पर हमलों के डर से सपा-बसपा के बीच गठबंधन
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार पर लगातार किये जा रहे हमलों के डर से सपा-बसपा के बीच गठबंधन हो रहा है;
वाराणस। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव ने रविवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार पर लगातार किये जा रहे हमलों के डर से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठबंधन हो रहा है।
श्री राव ने यहां संवाददातओं से कहा कि सत्ता के लिए गठबंधन करने वाले नेताओं के बारे में राज्य की जनता अच्छी तरह से जानती है और उनके साथ आने से भाजपा की जीत पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आज़म खां द्वारा केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) के राजनीतिकरण के आरोपों को खारिज करते हुए श्री राव ने कहा कि वर्ष 2016 में इलाहाबाद उच्च न्यायलय ने खनन मामले की जांच के आदेश सीबीआई को दिया था, जिसका पालन वह रही है।