विमान से टकराया पक्षी सभी यात्री सुरक्षित : एयर इंडिया

राष्ट्रीय विमान कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को बताया कि 122 यात्रियों को लेकर भोपाल से नई दिल्ली जानेवाली उड़ान से पक्षी के टकरा जाने के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं।;

Update: 2017-02-06 14:00 GMT

नई दिल्ली/जयपुर।  राष्ट्रीय विमान कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को बताया कि 122 यात्रियों को लेकर भोपाल से नई दिल्ली जानेवाली उड़ान से पक्षी के टकरा जाने के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमानन कंपनी के एक अधिकारी बताया कि इस घटना के बाद उड़ान का मार्ग बदलकर उसे जयपुर ले जाया गया, जहां उसे सुरक्षित उतारा गया।

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "विमानन कंपनी का संबद्ध विभाग इस मामले पर नजर बनाए हुए है। इस घटना से विमान को हुई किसी भी तरह की क्षति का पता लगाया जा रहा है।"

Tags:    

Similar News