कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर अखिलेश का सरकार पर तंज, 'सपा का काम जनता के नाम'

शीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कैबिनेट मंजूरी मिलने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है;

Update: 2020-06-25 14:26 GMT

लखनऊ  । कुशीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कैबिनेट मंजूरी मिलने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सपा का काम जनता के नाम।

समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक अखबार की कटिंग को पोस्ट करते हुए सरकार पर तंज कसा और लिखा,"सपा काल में शुरू हुए कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कैबिनेट मंजूरी मिलने पर उन सबको बधाई जिन्होंने कई साल पहले ये प्रयास आरंभ किया था। सपा काल में प्रारंभ हुए मेरठ, मुरादाबाद, चित्रकूट, आजमगढ़ व अन्य एयरपोर्ट को भी यथाशीघ्र अनुमति दी जाए। सपा का काम जनता के नाम।"

सपा काल में शुरु हुए कुशीनगर एअरपोर्ट को इंटरनेशनल एअरपोर्ट की कैबिनेट मंजूरी मिलने पर उन सबको बधाई जिन्होंने कई साल पहले ये प्रयास आरंभ किया था.

सपा काल में प्रारंभ हुए मेरठ, मुरादाबाद, चित्रकूट, आज़मगढ़ व अन्य एअरपोर्ट को भी यथाशीघ्र अनुमति दी जाए. #SapaKaKaamJantaKeNaam pic.twitter.com/Et3DlX5jOg

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 25, 2020

गौरतलब है कि केन्द्रीय कैबिनेट ने बुधवार को कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में मंजूरी दी है। इससे भगवान बुद्घ की महापरिनिर्वाण स्थली के सीधे अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया। घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। थाईलैंड, जापान, चीन, कोरिया आदि देशों सहित दुनिया भर के 53 करोड़ बौद्घ मतावलंबियों के लिए यह आस्था का केंद्र है, क्योंकि भगवान बुद्घ का यहीं महापरिनिर्वाण हुआ था और उन्होंने अंतिम उपदेश भी यहीं दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News