डॉटर्स डे पर अजय और काजोल ने शेयर की एक प्यार भरी पोस्ट

आज नेशनल डॉटर्स डे के मौके पर बॉलीवुड की स्टार जोड़ी अजय देवगन और काजोल ने अपनी बेटी न्यासा के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी है।;

Update: 2019-09-22 15:24 GMT

मुंबई । आज नेशनल डॉटर्स डे के मौके पर बॉलीवुड की स्टार जोड़ी अजय देवगन और काजोल ने अपनी बेटी न्यासा के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी है। न्यासा के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए अजय ने कहा कि बेटियों के लिए हर दिन होना चाहिए।

तस्वीर के कैप्शन में अजय ने लिखा, "बेटियों के लिए हर दिन होना चाहिए, आज और भी ज्यादा। हैशटैगडॉटर्सडे।"

काजोल ने भी न्यासा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा, "तुम हमेशा मेरी बांहों में समा जाओगी न्यासा, हैप्पी डॉटर्स डे।"

तस्वीर में काजोल न्यासा को गले लगाते दिख रही हैं।

न्यासा के अलावा इस स्टार जोड़ी का एक नौ साल का बेटा भी है, जिसका नाम युग है।

Full View

Tags:    

Similar News