अभिनेता से राजनेता बने विजयकांत कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

अभिनेता से राजनेता बने देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2020-09-24 10:39 GMT

चेन्नई । अभिनेता से राजनेता बने देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक श्री विजयकांत पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं जिसके कारण सार्वजनिक जीवन में उनकी सक्रियता काफी कम हो गयी है। हाल में उनकी पार्टी डीएमडीके के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संभवत: वह कोरोना से संक्रमित हो गए।

अस्वस्थ महसूस करने पर श्री विजयकांत ने अपनी नियमित जांच करवाई जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें बुधवार देर रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।

 

Full View

Tags:    

Similar News