तमंचे के दम पर महिला से दुष्कर्म
जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्र स्थित कस्बे के पास रिश्तेदारी से पैदल घर लौट रही एक महिला ने एक युवक पर जबरन खींचकर बाग में ले जाकर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-31 00:05 GMT
सहारनपुर। जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्र स्थित कस्बे के पास रिश्तेदारी से पैदल घर लौट रही एक महिला ने एक युवक पर जबरन खींचकर बाग में ले जाकर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर दुष्कर्म पीड़िता के साथ मारपीट की। तहरीर देने के बावजूद मिर्जापुर थाना पुलिस पर कार्रवाई न किए जाने का आरोप भी लगाया गया है।
पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। थाने में तहरीर दिए जाने के बाद दबंग पीड़िता पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।