करंट लगने से एक युवक की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के मुहारी खुर्द गाँव में अपने खेत में पानी देते समय करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-22 13:00 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के मुहारी खुर्द गाँव में अपने खेत में पानी देते समय करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के मुहारी खुर्द गाँव का निवासी रामकृपाल लोधी (28) वर्ष कल दोपहर रामकृपाल अपने खेत में फसलों को पानी दे रहा था। तभी वह बिजली के तारों में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।