सुकमा में एक नक्सली गिरफ्तार
सुकमा में पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त कार्रवाई में कोलोमकोंटा की पहाड़ी में छिपे नक्सली मड़कामी मंगलू को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-26 12:55 GMT
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त कार्रवाई में कोलोमकोंटा की पहाड़ी में छिपे नक्सली मड़कामी मंगलू को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलू नक्सली संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रुप में सक्रिय था। यह 28 फरवरी को जैमेर निवासी ग्रामीण मुचाकी हड़मा की हत्या व उसकी पत्नी व अन्य ग्रामीणों से मारपीट का आरोपी है।
पुलिस के मुताबिक साल 2017 में जैमेर में हुई हत्या की एक अन्य वारदात में मंगलू को गिरफ्तार किया गया था। जेल से रिहा होने के बाद वह दोबारा नक्सली संगठन जुड़कर हड़मा की हत्या की में नक्सलियों की मदद की।