नाबालिक युवती पर जान लेवा हमला होने से हुई गंभीर रूप से घायल

आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय कोण्डागांव भेजा गया;

Update: 2020-10-29 08:10 GMT

केशकाल/फरसगांव।  थाना फरसगांव क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि इसकी नाबालिक लडक़ी को दशहरा के दिन रात्रि में अज्ञात व्यकित के द्वारा धारदार हत्यार से प्राण घातक हमला कर पीडि़ता को गंभीर चोट पहुंचाया हैं। प्रार्थिया कि रिपोर्ट के आधार पर थाना फरसगांव में अपराध कमांक 109/20 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी की पता साजी हेतु टीम गठित किया गया।

फरसगांव पुलिस टीम के द्वार प्रार्थियां , पीडि़ता व गवाहों के कथन के अधार पर लगातार पतासाजी कर मुखबीर के सूचना के अधार पर आरोपी धनराज मरकाम पिता घनश्याम मरकाम उम्र 20 साल जाति गोड़ निवासी विश्रामपुरी जंगलपारा थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव छ.ग. को गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ करने पर इसका पीडि़ता के साथ पांच साल से जान पहचान होना बताया पीडि़ता के द्वारा मोबाईल फोन से अन्य किसी के साथ बात करने के कारण आरोपी द्वारा दिनांक घटना को आवेश में आकर चाकू से पीडि़ता के उपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करना स्वीकार किया।

आरोपी को आज दिनांक 28.10.20 को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय कोण्डागांव भेजा गया। इस कार्य में थाना फरसगांव से निरीक्षक विनोद कुमार साहू, स.उ.नि राजकुमार कोमरा, प्र.आर. आसमन मरकाम, आर. सलीम तिग्गा, संतोष एक्का, कृष्ण कुमार साहू, दानेन्द्र यादव, किरण नेताम व अन्य कर्मचारी शामिल रहें।

Full View

Tags:    

Similar News