कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर, 3 लोगों की मौत

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के मिसरौलिया गांव के निकट कल रात कार और मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।;

Update: 2017-08-29 14:03 GMT

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के मिसरौलिया गांव के निकट कल रात कार और मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मिसरौलिया गांव के निकट तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार राजा कुमार (18) , मिठू दास (20) और राामश्रय राम (50) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

घटना के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News