इंदौर में ‘कोविड 19’ से 897 हुए संक्रमित, 52 की मौत
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 7 नए मामले आने के साथ यहां संक्रमितों का आंकड़ा 897 पहुंच गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-20 12:14 GMT
इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 7 नए मामले आने के साथ यहां संक्रमितों का आंकड़ा 897 पहुंच गया है। कल रात तीन पुरुष और एक महिला समेत चार की मौत की पुष्टि किए जाने के बाद यहां वायरस से मरने वालों की संख्या 52 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) द्वारा कल रात जारी संक्षिप्त बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण के 7 नये मामले सामने आए हैं। वहीं एक 42 वर्षीय थाना प्रभारी समेत, एक 42 वर्षीय, एक 47 वर्षीय पुरुष और एक 46 वर्षीय महिला की मौत कल दर्ज की गयी। चारों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि अब तक कुल 3 हजार 09 सौ 66 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जबकि 71 मरीज अस्पताल से स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।