केरल में कोरोना के 8,790 नए मामले

 केरल में बुधवार को कोरोना के 8,790 नए मामले सामने आए हैं;

Update: 2020-10-29 07:22 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को कोरोना के 8,790 नए मामले सामने आए हैं। यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 93,264 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि अब तक 3,16,692 कोरोना संक्रमित रोगी इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के 27 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,403 हो गई है।

पिछले 24 घंटे के 66,980 सैंपल की जांच की गई।

राज्य के 21,998 अस्पतालों में 2,90,504 लोग चिकित्सकों की निगरानी में हैं। वहीं राज्य में हॉटस्पॉट की संख्या 687 है।
 

Full View

Tags:    

Similar News