महाराष्ट्र में कोरोना के 6,740 नए मामले, 51 की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 6,740 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,04,917 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-06 05:04 GMT
मुम्बई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 6,740 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,04,917 हो गई है और इस दौरान 51 लोगों की मौत हुई है।
राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि इस बीच राज्य भर से 13,027 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही राज्य में बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 58,61,720 हो गई है।
राज्य में रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब 1,16,827 सक्रिय मामले है।