कर्नाटक में कोरोना वायरस के 6706 नये मामले, 8609 हुए स्वस्थ

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,706 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर दो लाख के पार पहुंच गयी;

Update: 2020-08-14 00:57 GMT

बेंगलुरु। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,706 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर दो लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 60 फीसदी के करीब मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,03,200 हो गयी है। इस दौरान 8,609 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या एक लाख को पार कर 1,21,242 हो गयी है। स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर बढ़कर 59.66 फीसदी पहुंच गयी है जो बुधवार को 57.32 प्रतिशत थी।

इसी अवधि में 103 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,613 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों में 2,006 मरीजों की कमी आई है। आज राज्य में सक्रिय मामले घटकर 78,337 रह गये जो बुधवार को 80,343 थे।

गौरतलब है कि कर्नाटक संक्रमण के मामले में पूरे देश में चौथे स्थान पर है।

Full View

Tags:    

Similar News