ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नये मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 65 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 737 हो गयी।;

Update: 2020-05-16 15:36 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 65 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 737 हो गयी।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिन 65 नये लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से 35 पश्चिम बंगाल से लौटे हैं जबकि गुजरात के सूरत से 22 और अहमदाबाद से छह तथा झारखंड से लौटा एक व्यक्ति शामिल है। इनमें से 62 को सरकारी क्वारंटीन और शेष तीन को होम क्वारंटीन में भेजा गया है।

राज्य सरकार ने हाल में क्वारंटीन की अवधि 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया है। होम क्वारंटीन वाले परिवार के पड़ोसी, निगरानी टीम के सदस्य और पुलिस निगरानी करेगी।

इस बीच, पूर्व तटीय रेलवे (ईसीआर) के सूत्रों ने बताया कि अब तक देश के विभिन्न राज्यों में फंसे राज्य के प्रवासी मजदूरों को 53 श्रमिक विशेष ट्रेनों के जरिए यहां लाया गया है।

ओडिशा में अब तक 86140 लोगों की जांच की गयी है , जिनमें 737 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 166 लोग ठीक हाेने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं, जबकि 568 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। राज्य में तीन लोगों की कोरोना की बीमारी से मौत हुई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News