लखीमपुर खीरी में 65 और कोरोना पाॅजिटिव मिले, संख्या हुई 3267

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सोमवार को 65 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3267 हो गई है;

Update: 2020-09-14 22:43 GMT

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सोमवार को 65 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3267 हो गई है ।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिहं ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 65 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि बताया कि संक्रमितो में ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र शामिल हैं । उन्होंने बताया कि अभी तक संक्रमित 3267 में से आज एक और संक्रमितों की इलाज के दौरान होने के साथ इनकी मृतकों की संख्या 43 हो गई जबकि 2578 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी 646 एक्टिव केस हैं।कोरोना एक्टिव केस हैं,जिनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनके नमूने लेने के साथ आवास भी सेनेटाइज कराये जा रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News