औरंगाबाद में कोरोना के 63 नये मामले सामने आए
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के 63 नये मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1767 पहुंच गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-04 12:25 GMT
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के 63 नये मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1767 पहुंच गई है।
जिलाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 63 नये मामले सामने आये हैं जिनमें 26 महिलाएं और 37 पुरुष हैं और कोरोना संक्रमित 1113 मरीज अभी तक ठीक हो गए है जबकि इस वायरस के संक्रमण से 89 मरीजों की जान चली गयी है। बाकी 565 मरीजों का अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
इस बीच कल रात औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में समता नगर निवासी 43 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।