एम्बुलेंस की टक्कर से 6 लोग घायल
राजस्थान में बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र में आज एक ट्रक ट्रेलर और एम्बुलेंस की टक्कर से छह लोग घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-24 11:28 GMT
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र में आज एक ट्रक ट्रेलर और एम्बुलेंस की टक्कर से छह लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हनुमानगढ़ से एक परिवार के छह लोग बच्चे का इलाज कराने एम्बुलेंस से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल आ रहे थे कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर खारा गांव के पास कोहरे की वजह से एम्बुलेंस सूरतगढ़ जा रहे ट्रक ट्रेलर से टकरा गई।
इससे मुमताज, वारिस अली, गुलाम मोहम्मद, एम्बुलेंस चालक ओमप्रकाश और एक अन्य घायल हो गये, जबकि बच्चे को खरोंच तक नहीं आई।
सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भिजवा गया जहां दो घायलों की हालत गम्भीर बताई गई है।