मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में 6 की मौत, 20 घायल
यूपी के मुजफ्फरनगर में कलिंग उत्कल ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे। इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है। ये हादसा शाम के 5 बजकर 45 मिनट पर हुआ है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-19 19:02 GMT
मुजफ्फरनगर । यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में खतौली के समीप कलिंग उत्कल ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे। इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है। ये हादसा शाम के 5 बजकर 45 मिनट पर हुआ है। लेकिन हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दे ट्रेन पूरी से हरिद्वार जा रही थी उसी बीच यह हादसा हुए जिसमें ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर कर घरों के पास तक आ गए। इस हादसे में 6 लोगों के मौत की खबर है। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक(रेेलवे) पहुंचे। रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इस दुर्घटना की वजह से रेल यातायात बाधित है।