भोपाल में आज 58 और कोरोना संक्रमित मिले, कुल संख्या 2440 हुयी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2440 हो गयी है।
By : एजेंसी
Update: 2020-06-18 10:57 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2440 हो गयी है। हालाकि अभी तक 1668 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 58 संक्रमित व्यक्ति पाए गए। कल रात तक संक्रमितों की संख्या 2382 थी, जो अब 2440 हो गयी है। भोपाल में अब तक 73 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
भोपाल में अब एक्टिव केस लगभग सात सौ हैं। इनका अस्पतालों के अलावा होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज किया जा रहा है। भोपाल में पहला प्रकरण 21 मार्च को प्रकाश में आया था।