सड़क हादसे में 58 जायरीन घायल, 12 गंभीर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के छिबरामऊ में जीटी रोड पर सोमवार सुबह अजमेर से जायरीनों को लेकर आ रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-26 23:15 GMT
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के छिबरामऊ में जीटी रोड पर सोमवार सुबह अजमेर से जायरीनों को लेकर आ रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 58 लोग घायल हो गए। इनमें से 12 की हालत गंभीर है। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सभी लोग गोरखपुर और कुशीनगर के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक अजमेर शरीफ से कुशीनगर व गोरखपुर जिले के जायरीनों को लेकर आ रही बस सोमवार सुबह जब छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम घिलोई के पास जीटी रोड पर थी, तभी बस चालक को झपकी आ गई और बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़े मौरंग भरे पंचर ट्रक से टकरा गई।
हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 58 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां 12 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।