बिहार में बाढ़ राहत के लिए मप्र सरकार ने दिए 5 करोड़ रुपये
मध्यप्रदेश सरकार ने बिहार में बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा
पटना। मध्यप्रदेश सरकार ने बिहार में बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा। मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के की मदद के लिए पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री नीतीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया और इस सामाजिक पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा, "विपदा के समय सभी को अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित करनी चाहिए और पीड़ितों की सेवा में बढ़-चढ़ हाथ बंटाना चाहिए।"
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधायक संजीव चौरसिया तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार उपस्थित रहे। इधर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राज्य में आए प्रलयंकारी बाढ़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख बीस हजार रुपये दिए।
मांझी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पांच लाख बीस हजार का चेक सौंपा। इस बीच बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लौकहा के विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने 50 हजार रुपये और परबत्ता के विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। इस वर्ष बिहार के 19 जिलों में आई बाढ़ से 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।