औरंगाबाद में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित कम से कम 45 नए मामले सामने आने के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2065 हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-08 11:52 GMT
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित कम से कम 45 नए मामले सामने आने के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2065 हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 18 महिलाएं भी शामिल हैं जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों में से 1224 मरीज ठीक हो गए है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है और इस वायरस के संक्रमण से 104 मरीजों की मौत हो गई है।
जिला प्रशासन ने बताया कि इस दौरान जिले के विभिन्न अस्पतालों में 737 मरीजों को उपचार किया जा रहा है।