दिल्ली में कोरोना के 3609 नये मामले, 1756 स्वस्थ

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 3,609 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार की रात 1.98 लाख के करीब पहुंच गई;

Update: 2020-09-08 22:36 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 3,609 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार की रात 1.98 लाख के करीब पहुंच गयी तथा चिंता की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर निरंतर घटती ही जा रही है।

इससे पहले दिल्ली में रविवार को 62 दिनाें के बाद कोरोना वायरस के रिकाॅर्ड 3256 नये मामले सामने आये थे। शनिवार को 2973 मामले आये थे जबकि शुक्रवार को 68 दिनों के बाद सर्वाधिक 2914 नये मामले आए थे। राजधानी में दो माह के अंतराल के बाद दो सितंबर को वायरस के मामले ढाई हजार से अधिक आए थे और पिछले पांच दिनों से इनमें बड़ा उछाल जारी है।

सोमवार की तुलना में आज नये मामलों में करीब 1500 से अधिक की वृद्धि होने से सक्रिय मामले में भी इजाफा हुआ है।

राजधानी में आज नये मामले बढ़ने के साथ ही निषिद्ध क्षेत्रों की गिनती में भी 52 का इजाफा हुआ है। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 1,114 से बढ़कर 1,166 पर पहुंच गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 1,97,135 पहुंच गई है। अब तक कुल 1,70,140 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

इसी अवधि में 45 हजार से अधिक 45,797 नमूनों की जांच हुई है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर 97,329 जांच हुई है। अब तक करीब साढे 18 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 1,834 बढकर 22,377 पर पहुंच गए हैं। इसमें से होम आइसोलेशन में 11,742 हैं।

स्वस्थ मरीजों की तुलना में नये मामलों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर कल के 87 फीसदी से घटकर आज 86.30 प्रतिशत रह गई।
 

Full View

Tags:    

Similar News