इंदौर जिले में कोविड 19 से अब तक 32 मौत
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 'कोविड 19' संक्रमण से आज दो और मौत होने की पुष्टि होने के साथ यहाँ मौत का आंकड़ा बढ़कर 32 तक पहुँच गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-12 13:37 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 'कोविड 19' संक्रमण से आज दो और मौत होने की पुष्टि होने के साथ यहाँ मौत का आंकड़ा बढ़कर 32 तक पहुँच गया है। जबकि कोरोना से संक्रमितों की संख्या 298 अब तक बतायी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने आज बताया कि आज यहां दर्ज मौते में से एक 65 वर्षीय पुरुष और दूसरा भी 70 वर्षीय पुरुष है। दोनों की कल प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है, जबकि दोनों की मौत पहले हो चुकी है।
इस प्रकार यहाँ अब तक कुल 32 रोगियों की मौत दर्ज की गयीं है। बताया गया है कि सभी मृतकों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।