औरैया में 3 और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 19

उत्तर प्रदेश के औरैया में रविवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जिसमें से 13 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है;

Update: 2020-05-10 22:12 GMT

औरया। उत्तर प्रदेश के औरैया में रविवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जिसमें से 13 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने रविवार की देर शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज 46 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें तीन पॉजिटिव, जबकि 43 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उन्होंने बताया कि यह तीनों मरीज अहमदाबाद से ऐरवाकटरा ब्लाक के ग्राम मुकुटपुर में आये हुए थे।

उन्होंने बताया कि जिले में 13 मरीज कोरोना जंग जीत कर अपने घरों में वापस आ चुके है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब छह हो गयी है। प्रभावित क्षेत्र को सील करा दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News