तुर्की में कोरोना वायरस के 29 नये मामले
तुर्की में कोरोना वायरस से प्रभावित 29 नये मामले सामने आने के बाद पीड़ितों की संख्या 47 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-17 13:33 GMT
अंकारा । तुर्की में कोरोना वायरस से प्रभावित 29 नये मामले सामने आने के बाद पीड़ितों की संख्या 47 हो गयी।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेट्टिन कोका ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 29 लोग प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अमेरिका, यूरोप और अन्य पश्चिम एशियाई देशों के संपर्क में रहे हैं। इनमें से तीन लोग सऊदी अरब से उमरा की यात्रा करने वालों में शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह सउदी अरब से लौटे तुर्की के एक नागरिक में कोराना वायरस के संक्रमण की पॉजीटिव रिपोर्ट आयी थी।