ईरान में कोरोना वायरस के 2819 नये मामलों की बढ़ोतरी

ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित 2819 नये मामले सामने आये हैं।;

Update: 2020-05-29 19:58 GMT

तेहरान। ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित 2819 नये मामले सामने आये हैं।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनुश जहांपुर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 ​​मामलों में यह वृद्धि लगातार दूसरे दिन हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2819 नये कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट सामने आयी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 146,668 पहुंच गयी है। श्री जहांपुर ने कहा कोरोना संक्रमण के 114,931 मरीज ठीक हो गये है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 2,258 नये मामलों की वृद्धि हुई थी इससे पहले बुधवार को 2,080 कोरोना संक्रमिताें की पुष्टि हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 50 से अधिक मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। देश में जब से कोरोना फैलना शुरू हुआ तब से लेकर आज तक 7677 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी है।

देश में अधिकारियों ने संक्रमण दर में गिरावट के बीच लॉकडाउन में छूट देने शुरू करने के बाद नये कोविड-19 मामलों की संख्या मई के शुरू होने के बाद तेजी से बढ़ना शुरू हो गई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News