एयरफोर्स का कर्मचारी बताकर 25 हजार की ठगी

राजस्थान में बीकानेर जिले के नाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने आपको एयरफोर्स का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से 25 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है;

Update: 2019-06-22 18:36 GMT

बीकानेर । राजस्थान में बीकानेर जिले के नाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने आपको एयरफोर्स का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से 25 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।

थानाप्रभारी अशोक विश्नोई ने बताया कि बीकानेर निवासी परिवादी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आबिद नाम के व्यक्ति ने ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने का विज्ञापन डाला था। उसने 25 हजार रुपए ले लिए, लेकिन मोबाइल नहीं दिया। आरोपी भरतपुर के गुलपाडा का बताया जा रहा है, वहीं ठगी का शिकार हुआ महेन्द्र सरकारी कर्मचारी है। 

पुलिस के अनुसार आरोपी ने परिवादी को झांसे में फंसाने के लिए खुद को नाल एयरफोर्स का कर्मचारी बताया और उसने आईडी कार्ड भी भेजा था जो जांच में फर्जी साबित हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह को दी गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News