दिल्ली में दिवाली पर हुईं आग से जुड़ी 250 घटनाएं
दिल्ली अग्निशमन सेवा के नियंत्रण कक्ष का आंकड़ा है कि दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी में आग संबंधी लगभग 250 घटनाएं हुईं, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-28 23:13 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के नियंत्रण कक्ष का आंकड़ा है कि दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी में आग संबंधी लगभग 250 घटनाएं हुईं, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एक अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही। अधिकारी ने कहा कि दिवाली के दिन रविवार को अग्निशमन विभाग के पास घटना संबंधी लगभग 250 फोन कॉल आईं। इनमें से ज्यादातर घटनाएं पटाखे जलाए जाने के कारण खुले इलाके और कचरे के ढेर में आग लगने से संबंधित थीं।
दिवाली के मौके पर अगलगी की ये घटनाएं पिछले साल की तुलना में हालांकि कम हैं। पिछले साल ऐसी 270 घटनाएं हुई थीं।
अधिकारी ने कहा कि अग्निशमन विभाग में सोमवार तक अगलगी से संबंधित लगभग 147 कॉल आ चुकी हैं।