सीतापुर के 25 गांव बाढ़ की चपेट में
नेपाल में हो रही बारिश के कारण उफनायी शारदा और घाघरा नदी से उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के गांजरी क्षेत्र में करीब 25 गाँव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं;
सीतापुर। नेपाल में हो रही बारिश के कारण उफनायी शारदा और घाघरा नदी से उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के गांजरी क्षेत्र में करीब 25 गाँव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल में हो रही बारिश के चलते से बरसात का पानी आ जाने से रेऊसा ब्लाक के परमेश्वरपुरवा के करीब 12 मकान बाढ के पानी में समा गए है।
वहां के निवासी ऊंचे स्थानों पर और सरकारी भवनों में शरण लिए हुए हैं। लोगों के आवागमन के साथ मवेशियों के चारे की समस्या बढती जा रही है।
बिसवां के उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र यादव ने बताया कि शारदा नगर बैराज से कल सोमवार को 11.118 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जो आज यहाँ पहुँच गया है।
बाढ़ के पानी से 67 बीघा कृषि योग्य भूमि जलमग्न होने की कगार पर है।
मेऊडी छोल्हा गाँव के कई मजरे जिसमे भादिम्मर्पुरवा, परमेश्वरपुरवा, गोलोक कोदर के मजरा निर्मल पुरवा, पासिनपुरवा टिब्बा, भिल्लरपुरवा, कबीरनपुरवा, सिसैया बाज़ार नई बस्ती चहलारी रेतीपुरवा, लोधपुरवा, गोड़ियन पुरवा, जंगल टिपरी, जिन्ना पुरवा में पानी काफी कटान कर रहा है।