2018 एशियाई खेलों के लिए प्रायोजकों की तलाश
इंडोनेशिया सरकार को अगले साल आयोजित होने वाले एशियाई खेलों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रायोजकों की तलाश है। सरकार के एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी;
जकार्ता| इंडोनेशिया सरकार को अगले साल आयोजित होने वाले एशियाई खेलों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रायोजकों की तलाश है। सरकार के एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मानव विकास और सांस्कृतिक मामलों के लिए समन्वय मंत्री पुआन महारानी ने कहा कि इस आयोजन के लिए इंडोनेशिया को करीब 1.5 खरब रुपया (11.265 करोड़ डॉलर) की जरूरत है। पुआन ने कहा उपराष्ट्रपति के कार्यालय में कहा, "हमारा लक्ष्य एक से 1.5 खरब रुपया का फंड जमा करना है और आशा है कि यह राशि इकट्ठा हो जाएगी।"
इस टूर्नामेंट में प्रायोजकों की साझेदारी के लिए पुआन ने कहा कि समिति देश के वित्तीय और विकास पर्यवेक्षी एजेंसी और माल तथा सेवाओं की खरीद नीति संस्थान को शामिल करेगी। टूर्नामेंट के दौरान एथलीटों के रहने की व्यवस्था के लिए इंडोनेशिया की सरकार 20 खरब रुपया (15.2 अरब डॉलर) खर्च कर रही है। एशियाई खेलों का आयोजन अगले साल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में अगले साल 18 अगस्त से दो सितम्बर तक होगा।