भारत में 10 अगस्त तक कोरोना के 20 लाख मामले : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारत में कोविड-19 के मामले 10 लाख का आंकड़ा पार करने के बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

Update: 2020-07-17 11:57 GMT

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारत में कोविड-19 के मामले 10 लाख का आंकड़ा पार करने के बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर मामले इसी गति से बढ़ते रहे, तो भारत 10 अगस्त तक 20 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा। राहुल गांधी ने सरकार को उचित कदम उठाने की सलाह दी।

राहुल ने अपने ही 14 जुलाई के एक ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए हिंदी में ट्वीट किया, 10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से हैशटैगकोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।

गौरतलब है कि 14 जुलाई को किए गए ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा था कि इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10 लाख पार कर जाएगा।

भारत में 14 जुलाई को 28,498 ताजा मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 9,06,752 हो गई थी।

मंगलवार (14 जुलाई) से शुक्रवार तक तीन दिनों के भीतर देश में नए मामलों की कुल संख्या एक लाख से अधिक हो गई।

Full View

Tags:    

Similar News