कश्मीर मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-04 00:03 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के शोपियां के एक गांव में छिपे होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान जब आतंकवादियों को चारों ओर से घेर लिया गया तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभियान अभी जारी है।