मप्र में कोरोना के 161 नए मरीज, कुल संख्या 10802, अब तक 459 मौतें

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 161 नए मरीज सामने आए, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10802 हो गई

Update: 2020-06-15 03:10 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 161 नए मरीज सामने आए, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10802 हो गई। संक्रमण से और 12 मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या अब 459 हो गई। इंदौर में सबसे ज्यादा 170 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 161 नए मरीज सामने आए है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 10802 हो गई है। इंदौर में मरीजों की संख्या बढ़कर 4063 हो गई है। भोपाल में 50 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या 2195 और उज्जैन में 792 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत हुई है और मरने वालों की कुल संख्या 459 हो गई है। अब तक इंदौर में 170, भोपाल में 72 और उज्जैन में 66, बुरहानपुर में 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News