देवरिया में 16 और मिले कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के देवरिया में 16 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 193 हो गयी है।
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में 16 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 193 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार की देर रात आयी रिपोर्ट में 16 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जिसमे एक फार्मासिस्ट, और एक मां-बेटी शामिल है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 193 हो गयी है, जिसमें से 134 स्वस्थ हो चुके है जबकि चार मौत हो चुकी है और 55 एक्टिव केस है।
उन्होंने बताया कि भाटपाररानी क्षेत्र के ग्राम बेलपार पंडित में भी मुबंई से आया व्यक्ति संक्रमित मिला है। वह 18 जून को ट्रेन द्वारा गोरखपुर और वहां से बस द्वारा भाटपाररानी पहुंचा था। पथरदेवा के अमवा हीरामन दुबे गांव में सोनीपत हरियाणा से बस से आया व्यक्ति संक्रमित मिला है। पीएचसी बतरौली में तैनात फार्मासिस्ट की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।रूद्रपुर सीएचसी पर तैनात रहे एलटी का भाई और भतीजा संक्रमित मिला है। एलटी की रिपोर्ट पहले ही पाजिटिव आ चुकी है। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि करौता पांडे भाटपाररानी में मुंबई से लौटा व्यक्ति संक्रमित मिला है। वह मुंबई में फल बेचता था। नोयडा से आया शहर के गायत्रीपुरम मोहल्ले का भी युवक संक्रमित है। वह बस से लौटा है। गोवा से आया गौरीबाजार के सांड़ा का एक युवक भी संक्रमित है। वह गोवा से 14 जून को ट्रेन द्वारा दिल्ली तक और दिल्ली से बस से गौरीबाजार आया। वह कारपेंटर का काम करता है। ग्राम बिजौली बरहज में एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी संक्रमित मिली है। महिला का पति पहले से ही संक्रमित है।ग्राम मुकुंदपुर बैतालपुर में दिल्ली से आया युवक कोरोना पाजिटिव है। वह 10 जून को बस से बैतालपुर आया था। वह दिल्ली में फर्नीचर का कार्य करता था। इस समय आइसोलेशन वार्ड में है।इमामबाड़ा चौराहा रुद्रपुर का एक व्यक्ति संक्रंमित है।