मध्यप्रदेश में कोरोना के 1308 नए मामले, दो की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोनों के बढ़ते मामलों के बीच आज 1308 नए मामले सामने आए, तो वहीं, दो मरीजों ने इस बीमारी से जान गवां दी है;
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनों के बढ़ते मामलों के बीच आज 1308 नए मामले सामने आए, तो वहीं, दो मरीजों ने इस बीमारी से जान गवां दी है। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 7844 तक पहुंच गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कुल 24,695 सेंपल जांचे गए, जिनमें 1308 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी है। इसी के साथ संक्रमण दर 5़ 2 प्रतिशत रही है। इन नए मरीजों में राजधानी भोपाल में सबसे अधिक 345 मामले सामने आए, तो वहीं इंदौर में 317 मरीज मिले। दो मरीजों की मौत हो गयी। अब तक कुल 3903 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसी प्रकार प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,74,405 पहुंच गयी है। वहीं 571 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में अब तक 2,63,158 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में 7,844 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों ने किया जा रहा है।
इसी बीच प्रदेश में सबसे अधिक 345 नए मामले राजधानी भोपाल सामने आए, जिसके बाद यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1747 तक पहुंच गयी। वहीं इंदौर में 317 नए मामले सामने आए। वहां 2066 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा जबलपुर में 116 नए मरीज मिले, वहां सक्रिय मामले 476 तक पहुंच गए हैं। इसी प्रकार ग्वालियर में 37, सागर में 33, रतलाम में 39, बैतूल में 35, उज्जैन में 27, खरगोन में 33, छिंदवाड़ा में 29, खंडवा में 28, देवास में 18 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।