128,000 आपत्तिजनक वेबसाइटों को चीन में किया जाएगा बंद

 चीन ने पिछले वर्ष 128,000 ऐसी इंटरनेट वेबसाइटों को बंद किया जिन पर अश्लील, आपत्तिजनक और गलत जानकारियां दी गई थी;

Update: 2018-01-09 15:36 GMT

शंघाई।  चीन ने पिछले वर्ष 128,000 ऐसी इंटरनेट वेबसाइटों को बंद किया जिन पर अश्लील, आपत्तिजनक और गलत जानकारियां दी गई थी। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

अश्लील सामग्री और अवैध मुद्रण के खिलाफ बनाए गए कार्यालय के हवाले से शिन्हुआ ने बताया कि वर्ष 2017 में 30.9 लाख अवैध सामग्री को जब्त किया गया और 1900 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चीन में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इंटरनेट पर अश्लील सामग्री पर राेेक लगाने के लिए व्यापक अभियान छेड़ रखा है और अश्लील एवं आपत्तिजनक सामग्री तथा फिल्मों के प्रचार प्रसार पर रोेक लगाने की दिशा में कड़े कदम उठाए हैं।

पिछले वर्ष टेनसेट, बाइदू और वाइबो द्वारा चलाए जाने वाले बडे वेब पोर्टल के खिलाफ कडी कार्रवाई की गई थी और चीनी इंटरनेट नियामक ने इन पर सेंसर मानकों का पालन नहीं करने को लेकर काफी जुर्माना भी किया था।

इसके अलावा चीन में काम रहे विदेशी पत्रकारों को भी साफ हिदायत है कि वे तिब्बत, ताईवान आैर 1989 के तिनमैन चौक से संबंधित संवेदनशील सामग्री तथा पुस्तकों तक पहंच नहीं बनाए।


Full View

Tags:    

Similar News