चीन में कोरोना वायरस के 108 नए मामले
चीन के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के 108 नये मामले दर्ज किए गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-13 09:21 GMT
बीजिंग। चीन के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के 108 नये मामले दर्ज किये गए हैं, जिसमें 98 मामले विदेशों से आये हुए लोगों के हैं।
वहीं 10 स्थानीय लोग भी इसकी चपेट में आए हैं, जिसमें हेइलोंगजियां प्रांत में साथ और गुआंडोंग प्रांत में तीन मामले शामिल हैं। हुबेई प्रांत को कोविड-19 के कारण दो और लोगों की मौत हुई है, जबकि छह नये मामले दर्ज किये गये हैं और सभी नये मामले विदेशियों के हैं।