बुरी तरह हार तय देख महामिलावटी आज पूरी तरह से पस्त हैं: पीएम मोदी

मिर्जापुर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  ये महामिलावटी वही लोग हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने महापुरुषों के नाम पर समारक बनाने का ढोंग किया;

Update: 2019-05-16 14:51 GMT

नई  दिल्ली । लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान अंतिम दौर पर पहुंच गया है और सभी दल अपना प्रचार तेज कर रहे हैं। 

पीएम मोदी आज समाजवादी पार्टी(सपा)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन पर जातिवादी राजनीति करने पर हमला बोलते  हुये कहा किआपका प्यार जितना बढ़ रहा है, उतनी ही सपा बसपा और कांग्रेस वालों की नींद उड़ रही है। उन्होंने मुझे रोज दी जाने वाली गालियों के डोज को बढ़ा दिया है, सपा-बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को रिमोट कंट्रोल से चलने वाला खिलौना समझ लिया है। चाहे कार्यकर्ता अपमानित महसूस करे, चाहे उसका हौसला टूट जाए, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता: पीएम मोदी

PM Modi addresses public meeting at Mirzapur, UP. Dial 9345014501 to listen LIVE. #ApnaModiAayega https://t.co/kCmBGX4tC7

— BJP (@BJP4India) May 16, 2019

मोदी ने यहा मिर्जापुर में सिटी ब्लॉक के बरकछा गांव में  अपना दल (एस) प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुये कहा कि ये महामिलावटी वही लोग हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने महापुरुषों के नाम पर समारक बनाने का ढोंग किया और उसमें भी घोटाला कर गए। ये वही लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश को बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी तरसा दिया था

पिछले 5 साल में हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए शौचालय बनाये हैं।

अब दूसरे कार्यकाल में हम पूरी शक्ति पानी के लिए लगाने वाले हैं, नयी सरकार में एक अलग जल शक्ति मंत्रालय बनाने की घोषणा हमने कर दी है: पीएम मोदी #ApnaModiAayega pic.twitter.com/vYI3FL5r4T

— BJP (@BJP4India) May 16, 2019


 

पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला कहा कि जब इनकी महामिलावटी सरकार थी तो इन्होने उत्तर प्रदेश के उद्योगों को गुंडाराज की भेंट चढ़ा दिया। इन्होंने मिर्जापुर के शानदार पीतल के काम को, कालीन के कारोबार को बर्बाद कर दिया। इनकी कर्म कुंडली में इतने कारनामे हैं कि बताते बताते शाम हो जाएगी ।

मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा की कमान 10 पुलिस अधीक्षक संभालेंगे। सुरक्षा की ²ष्टि से वाहनों का रूट डायवर्जन भी किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News