मैनचेस्टर सिटी इस सीजन हर ट्रॉफी जीत सकती है :फिल फोडेन

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी फिल फोडेन का मानना;

Update: 2019-02-17 17:03 GMT

न्यूपोर्ट (वेल्स)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी फिल फोडेन का मानना है कि उनकी टीम इस सीजन चारों ट्रॉफी जीत सकती है। सिटी ने शनिवार को न्यूपोर्ट काउंटी को 4-1 से मात देकर एफए कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 18 वर्षीय फोडेन इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया और कुल दो गोल किए। 

बीबीसी ने फोडेन के हवाले से बताया, "फिलहाल, सारी चीजें सही चल रही है लेकिन आने वाला समय मुश्किल होगा। हमारे पास बड़ी टीम है और हर कोई बॉस को यह दिखाना चाहता है कि वह शुरुआती 11 में शामिल होने के लायक है।"

सिटी ईपीएल तालिका मे फिलहाल, शीर्ष स्थान पर काबिज है और यूरोपीय चैम्पियंस लीग के राउंड ऑफ-16 में बुधवार को शाल्के से भिड़ेगी। अगले रविवार को ईएफएल कप के फाइनल में सिटी का सामना खराब फॉर्म से जूझ रही चेल्सी से होगा। 

मिडफील्डर फोडेन ने कहा, "कोच टीम में बदलाव करते रहते हैं और हर खिलाड़ी को मौका देते हैं।"

इंग्लैंड का कोई भी क्लब एक सीजन में चार ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाया है। 1999 में ईपीएल, एफए कप और यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब जीतने के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड इसके सबसे करीब पहुंची थी। 

Full View

Tags:    

Similar News