शादियों में दीपिका पादुकोण के 'पद्मावत लुक 'की मांग
फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण के लुक ने खासा सुर्खियां बटोरी थी;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-12 13:16 GMT
मुंबई।फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण के लुक ने खासा सुर्खियां बटोरी थी। वेडिंग सीजन के मौके पर दीपिका का यही लुक काफी हिट है।
फैशन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, "शादियों में दीपिका के पद्मावत लुक की खासी मांग है। दुल्हनों में रानी हार के साथ पारंपरिक गोटा पट्टी के परिधान की मांग देखने को मिल रही है। इसके साथ चांद बाली, मांग टिका, नथनी और हाथों की उंगलियों को कवर करते हुए हाथ फूल की भी फरमाइशें आ रही हैं।"