युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के भिंड में राष्ट्रीय राजमार्ग 92 पर स्थित शास्त्री कालोनी में आज सुबह एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-25 14:06 GMT
भिण्ड । मध्यप्रदेश के भिंड में राष्ट्रीय राजमार्ग 92 पर स्थित शास्त्री कालोनी में आज सुबह एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
भिण्ड देहात थाना के नगर निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी आशुतोष कुशवाह (22) ने घर के एक कमरे में देशी बंदूक से स्वयं को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।