उमरिया में मालगाड़ी के चपेट में आने से युवक की मृत्यु
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के करकेली रेलवे स्टेशन के पास आज मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु
By : एजेंसी
Update: 2019-07-22 16:42 GMT
उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के करकेली रेलवे स्टेशन के पास आज मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गयी।
रेलवे पुलिस के मुताबित करकेली रेलवे स्टेशन के पास दोपहर आशीष चतुर्वेदी (20) जब रेलवे लाईन के पास से जा रहा था, इसी दौरान रेल ट्रेक पर मालगाड़ी के आ जाने और उससे टकरा जाने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।पुलिस ने शव परीक्षण के उपरांत परिजनों को सौप दिया।