युवा कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला

रसोई गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी से नाराज जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका और भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाए।;

Update: 2017-03-10 18:21 GMT

फरीदाबाद। रसोई गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी से नाराज जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका और भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाए। पुतला दहन के समय बड़खल विधानसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना ने कहा पीएम मोदी ने केवल देश गरीब, मजदूर और किसानों को ही नहीं ठगा बल्कि युवाओं को भी रोजगार और नौकरियों के अच्छे दिन दिखाकर मूर्ख बनाया है।

पिछले ढाई वर्ष में भाजपा सरकार केवल कांगे्रेस की योजनाओं को अच्छा बताकर क्रियांवित करने लगी हुई। भड़ाना ने कहा जो भाजपा सरकार रसोई गैस और पैट्रोल के दामों की बढ़ोतरी पर हाहाकार मचाती थी अब उनके राज में रसोई गैस ने मंहगाई के सारे रिकॉड तोड़ दिए। पैट्रोल के दाम पहले से भी ज्यादा हैं और दोनों ही उत्पादों पर एक्साईज डियूटी कई गुना बढ़ा दी है।

उन्होंने कहा यदि सरकार ने रसोई गैस और पैट्रोल के दामों में कटौती नहीं की तो देश का युवा भाजपा पार्टी को सदा के लिए सत्ता से दूर कर देगा।  इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोनू ढिल्लन, बड़खल उपाध्यक्ष डॉ. गौतम, उपाध्यक्ष सागर शर्मा, सचिव रिंकू तिवारी, आकाश, अज्जू भडाना, मो. नजीम, राशिद खान, मनोज कुमार, मोहित भड़ाना, दीपक भड़ाना, रिजवान खान, अनील विश्रोई, साहिल, यूशुफ शैफी, साहिल, राजिन्द्र, विजय सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tags:    

Similar News