मालिश कराने वाले के साथ खड़ी योगी सरकार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर फिर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार बेटी को जेल भेज कर मालिश कराने वाले के साथ खड़ी है।;
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर फिर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार बेटी को जेल भेज कर मालिश कराने वाले के साथ खड़ी है।
यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद का नाम लिये बना कहा कि योगी सरकार मालिश कराने वाले एक कथित स्वामी को बचाने के लिये बेटी को जेल भेज रही है । उन्होंने सवाल उठाया कि कहां है प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान। उत्तर प्रदेश सरकार यौन शोषण करने वाले एक नेता को बचाने के लिये पीड़ित लड़की को ही फंसा रही है ।
उन्होंने फिर दोहराया कि झांसी में पुष्पेंद्र की हत्या हुई है। सरकार अन्याय के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकार है तो बेटी को जेल में भेजकर तेल-मालिश वाले के साथ खड़ी है। जय प्रकाश नारायण की जन्मतिथि पर उनकी प्रतिमा माल्यार्पण करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उनके योगदान को कोई भुला नहीं सकता है। देश खुशहाल तभी हो सकता है जब जेपी के सिद्धांत और उनके बताए रास्ते पर चले। देश के सामने उस समय जो चुनौतियां थीं वही आज भी हैं। आज किसान को फसल की कीमत नहीं मिल रही है। महंगाई बढ़ती जा रही है, बाजारीकरण होता जा रहा है।