योगी ने डीजीपी को दिये कानपुर घटना में शामिल बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निर्देश दिए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-03 09:45 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी होने पर श्री योगी ने पुलिस महानिदेशक एस सी अवस्थी से बात की और उन्हें दोषी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए । उन्होंने घटना की रिपोर्ट भी मांगी है।
श्री योगी ने देर रात कानपुर हमले में शहीद आठ पुलिस जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।