योगी ने दिए बाढ़ व अतिवृष्टि पीड़ितों को राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से समस्त राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।;

Update: 2019-09-27 12:49 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से समस्त राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 योगी ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। उन्हों यह निर्देश भी दिए कि अतिवृष्टि से मृत्यु होने की स्थिति में मृतक के आश्रितों को 24 घंटे के अंदर चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाय।

मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

गौरतलब है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान वर्षाजनित हाादसों में चंदौली,अमेठी,भदोही,अयोध्या, वाराणसी, महोबा, बाराबंकी,कौशाम्बी समेत कई लोगों 20 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है । बारिश के कारण अनेक मकान गिरने और पशुओं के मरने की भी सूचना है।


Full View

Tags:    

Similar News